100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi


100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi 


Short Life Status for Whatsapp in Hindi : Life is a wonderful gift by God. This time we have picked some life status. A wonderful collection of Top 100 Short Life Status for Whatsapp in Hindi.

100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi
50 Short Life Status For Whatsapp In Hindi 



We have collected the most popular life status for you.  I hope you like it and we are always welcome to your Whatsapp status, which you can add on to your comments.

life status for whatsapp


1. अभी तो इश्क़ हुआ है... 'मंज़िल' तो मयखाने में मिलेगी...life status


2. खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की... आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है...



3. कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक... या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं...


4. आइना जब भी उठाया करो... "पहले देखो"... फिर "दिखाया करो"


5. मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे... कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे...



6. प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है। मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।


7. जो भी मालता है... उसे अपना समज लेता हु मैं एक बीमारी मुज़े ख़ानदानी और है.


8. सरकार को पाकिस्तान के आतंकवाद का जवाब देना अनिवार्य नहीं है। लेकिन... सेटअप बॉक्स लगाना अनिवार्य हैं...


9. अचानक Wi-Fi सिग्नल बंद हो गये... लगता है कि... पडोसी ने बिल नहीं भरा...


10. हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो... गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया...

life status for whatsapp


11. एक शराब की बोतल दबोच रखी है... तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है...


12. इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो... फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो...



13. लोग रोज नसें काटते हैं प्यार साबित करने के लिये, लेकिन कोई सूई भी नही चुभने देता... "रक्त दान" के लिए।


14. ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते... लेकिन कभी - कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है।


15. तुम्हारा दिल है या किसी मंत्री का इस्तीफा, कब से मांग रहा हूँ, दे ही नहीं रही हो...


16. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है...



17. इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं...life status



18. दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया... दुसरा दिजीए... ये तो टुटा हुआ है...


19. कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.


20. शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है...

 about life status



21. अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है...


22. कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं...


23. दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना... क्यों कि 'नकाब' हो या 'नसीब' सरकता जरूर है...


24. गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं


25. मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए...



100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi

life status hindi



26. जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है...

27. बचपन भी कमाल का था खेलते - खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...


28. हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है...


29. ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये...


30. खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

31. अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की, माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये...


32. जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है... सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...


33. खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...


34. हम तो पागल हैं शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और कई इन्सान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है…


35. जिंदगी में वही लोग कामयाबी के शिखर को छुते है... जो बचपन में साइकिल की चैन उतरते ही तुरंत उल्टा पैडल मारकर चढ़ा लिया करते थे!


36. न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है...


37. जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है, वो जिदगी मे सफल होता है...



38. हम अपना ‪#Status‬ दिलो पर ‪#Update‬ करते है ‪#‎Facebook‬ पर नहीं| life status hindi



39. ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है, साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं...


40. जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार...



 Life Status for Whatsapp

life status in hindi sad


41. कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे.. सच कहूँ तो वो सिर्फ कहा करते थे...


42. कल ही तो तौबा की मैंने शराब से. कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।


43. भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!


44. बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬।


45. अंदाज़ कुछ अलग ही हे मेरे सोचने का, सब को मंज़िल का शौख हे, मुझे रास्ते का।


46. पसंद है मुझे... उन लोगों से हारना... जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों!


47. 'हुनर' सड़कों पर तमाशा करता है और 'किस्मत' महलों में राज करती है!


48. मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था... तुम में से कोई राम है क्या?


49. नए लोग से आज कुछ तो सीखा हे, पहले अपने जैसा बनाते हे फिर अकेला छोड़ देते है...


50. खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका, मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा...



100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi

life status in hindi sad


Best Life Status in Hindi

short status for life


51. मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं...


52. एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया...


53. कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था, मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे.


54. किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है.. शिकायत है हमसे.. या ये असर किसी और का है.


55. रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है.


56. काश कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने, कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले.


57. हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं.. हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ.


58. कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो.


59. कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था...


60. जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं.



Best Life Whatsapp Status in Hindi

life status for whatsapp


61. जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है. रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है.


62. बात करने से ही बात बनती है..बात ना करने से, बातें बन जाती है.


63. तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया.


64. आयेंगे तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये करेंगे मोहब्बत तुझ से हि चाहेजेल क्यू नहो जाये.


65. ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं, फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का हो।


66. बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना, तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता!


67. ज़िंदगी रही तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो, अगर कभी भूल गया तो समझ लेनाकि... शादी हो गयी


68. ये दिल भी कितना पागल है हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है जो इसका होता ही नही है!


69. Life में एक Partner होना जरुरी है. वर्ना दिल की बात Status पर लिखनी पड़ती है!


70. खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं!



Whatsapp Status for Love Life


71. ‪‎इज्जत‬ किया करो ‪‎हमारी‬, वरना ‪#‎Girlfriend‬ पटा लेंगे तुम्हारी...

72. अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।


73. बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में।


74. किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम.. चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम   से ही दूर है हम। life status facebook


75. वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना.



100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi
100 Life Status For Whatsapp In Hindi 


76. हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ, हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा! नजर      चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना

77. क्या बताऊँ इस दिल का आलम नसीब में लिखा है इंतज़ार करना.


78. अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी. गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे.


79. ज़िन्दगी बस एक मोह माया  हैं दोस्त!


80. ज़िन्दगी का सब से बड़ा  हैं रोग, क्या कहेंगे लोह!



Life Realty Status in Hindi




81. तकलीफतो ज़िन्दगी देती हैं, मोतको तो लोगोने यूही बदनाम किया हैं!

82. जब हमें ये  पता चला के ज़िन्दगी  क्या हैं, तब तक ज़िन्दगी अधि होगयी थी!


83. ज़िन्दगी हमेशा दोसरा मोका देती हैं, उस मोकेको सवेरा कह ते हैं!


84. अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करोगे, तो ज़िन्दगी आपसे  प्यार करेगी!


85. ज़िन्दगी भी कमाल की हैं, तू गरीबो को महेल के सपने देखाती  हैं, जिस में अमीरो को नींद नहीं आती!


86. ज़िन्दगी को बदल जाने में वक़्त नहीं लगता, कभी-कभी वक़्त को बदल जाने  में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हैं!


87. रह में चले ये सोच कर के किसीको अपना बनना लेंगे, मगर इस तम्मना ने ज़िन्दगी भर का  मुसाफिर बनना दिया!


88. ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुजसे प्यार करू, तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र काम कर देती हैं!


89. अरे कितना झुठ बोलते हो तुम खुश हो और कह रहे हो मोहब्बत भी की है!


90. सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर... औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर...



Whatsapp Status About Life Realty in Hindi


91. कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है.


92. झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ सुबह और शाम मैं सच बोलने की अदा ने हमसे कई अजीज़ यार छीन लिये|


93. निकली थी बिना नकाब आज वो घर से मौसम का दिल मचला लोगोँ ने भूकम्प कह दिया.


94. अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.


95. अमीरों के लिए बेशक तमाशा है ये जलजला, गरीब के सर पे तो आसमान टुटा होगा.


96. नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा... बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है...


97. कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर.


98. जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है मे उन्हें वादा करती हूँ मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा.


99. ये जो छोटे होते है ना दुकानों पर होटलों पर और वर्कशॉप पर दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है.


100. कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये.



100 Short Life Status For Whatsapp In Hindi

short status for life


Short Life Status for Whatsapp in Hindi


whatsapp Status that suits you


This is just a small collection but we will update this collection with some fresh status. Also we have received lots of request for Guest Blogging you. So very soon you will see many new author with awesome collection.


Related Tags: Short Life Status for Whatsapp in Hindi, Sad Life Status for Whatsapp in Hindi, Whatsapp Status Quotes on Life, Whatsapp Status for Love Life in Hind

Post a Comment

0 Comments

close
Display Ads Size 340x55